Last modified on 28 जनवरी 2022, at 20:09

संदूक / रेखा राजवंशी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:09, 28 जनवरी 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा राजवंशी |अनुवादक= |संग्रह=कं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैंने फिर आज
पुरानी यादों का
संदूक खोला
गुज़रे लम्हों को तोला ।

कुछ ढलके आंसू
जो अब भी नर्म थे
भूले बिसरे अफ़साने
जो अब तक गर्म थे ।

कुछ पत्थर, कुछ मोती
जो मैंने बटोरे थे
बचपन की यादों के
रेशमी डोरे थे ।

कागज़ के टुकड़े थे
अनलिखी कहानी थी
हो गई फिर ताजी
पीर जो पुरानी थी ।

बंद संदूक में
ख्वाहिश की कतरन थी
तबले की थापें थीं
टुकड़े थे, परन थी ।

देखा, सराहा
कुछ आंसू बहाए
बंद संदूक में
फिर सब छिपाए ।