Last modified on 9 जनवरी 2023, at 16:05

शीर्ष आसन / रामकुमार कृषक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:05, 9 जनवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार कृषक |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शीर्ष आसन
कर रहे हैं दिन
ज़रा बीमार-से हैं !

कभी हिलते
कभी डुलते
बना स्कन्ध स्तम्भक सरीखे
अब सधेगी भूख
वातज रोग विनशें
कुम्भकादि फ़ायदे होंगे अदीखे,

सीखतर यों
डर रहे हैं दिन
लगे दीवार से हैं !

भुजाओं पर
जमाए सर
खड़े आकाश पैरों पर उठाए
अब दलिद्दर दूर होंगे
उम्र-भर के
लौट जाएगा बुढ़ापा दुम दबाए,

शक्ति भीतर
भर रहे हैं दिन
उठे मीनार-से हैं !

23-5-1976