Last modified on 21 मई 2023, at 00:11

कला की इष्टदेवियाँ / बैर्तोल्त ब्रेष्त / मोहन थपलियाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 21 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक=मोहन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फ़ौलादी कवि
जब इन्हें पीटता है
देवियाँ और ऊँचे स्वरों में गाती हैं

सूजी आँखों से
वे उसका
आदर करती हैं

पूँछ मटकाती हुई
कुतियों की तरह
उनके नितम्ब फड़कते हैं पीड़ा से
और जाँघें वासना से ।

(1953)

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल