Last modified on 3 अगस्त 2023, at 18:48

ज़करिया मोहम्मद

ज़करिया मोहम्मद
Photo-not-available-cam-kavitakosh.png
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें

जन्म 1951
निधन 03 अगस्त 2023
उपनाम Zakaria Mohammad
जन्म स्थान अल-ज़ाविया गाँव, नब्लूस। (इज़रायल द्वारा कब्ज़े में लिया गया जॉर्डन नदी का पश्चिमी तट)
कुछ प्रमुख कृतियाँ
अल- हुर्रिया (आज़ादी) और अल-फ़िकिर अल-देमोक्राति (लोकतान्त्रिक सोच) पत्रिकाओं का प्रकाशन, संचालन और सम्पादन। अल-अयन अल-मुआ (वे काली आँखें), अस्सा अल-राए (चरवाहे की लाठी) नामक प्रसिद्ध उपन्यास। ’अवाल ज़हरा फ़ी अल-हरीद’ (पृथ्वी का पहला गुलाब) और ’मुग़री अल-मतार" (बारिश का गायक) — बच्चों के लिए रचनाऎँ।
विविध
कविताओं के अलावा अनेक उपन्यास व नाटक भी लिखे। सन 2020 में सांस्कृतिक सक्रियता के लिए ’महमूद दरवेश पुरस्कार’ से सम्मानित।
जीवन परिचय
ज़करिया मोहम्मद / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ