Last modified on 18 सितम्बर 2023, at 15:50

मरीया पॉलइकोव्स्की-यास्नोझेव्स्का

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:50, 18 सितम्बर 2023 का अवतरण (कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मरीया पॉलइकोव्स्की-यास्नोझेव्स्का
Maria Pawlikowska-Jasnorzewska.jpg
जन्म 24 नवम्बर 1891
निधन 09 जुलाई 1945, मानचेस्टर, ब्रिटेन
उपनाम Maria Pawlikowska-Jasnorzewska
जन्म स्थान क्राकोव, पोलैण्ड
कुछ प्रमुख कृतियाँ
कविताएँ (1971)
विविध
जीवित रहते कोई कविता-संग्रह प्रकाशित नहीं हुआ, लेकिन पत्रिकाओं में ढेरों कविताएँ बिखरी हुई थीं, जिनका अँग्रेज़ी, जर्मन और रूसी भाषा में भी अनुवाद लगातार प्रकाशित होता रहा था। 1971 में पहला सँग्रह ’कविताएँ’ के नाम से पोलिश भाषा में छपा। रूसी भाषा में आन्ना अख़मातवा ने इनकी ढेरों कविताओं का अनुवाद किया है।
जीवन परिचय
मरीया पॉलइकोव्स्की-यास्नोझेव्स्का / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ