Last modified on 23 नवम्बर 2008, at 20:48

सफ़र / मरीना स्विताएवा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:48, 23 नवम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख़ानाबदोशों का शुरू हो गया सफ़र
क़ब्रों की दुनिया में
रात की ज़मीन पर
टहल रहे हैं पेड़,
सुनहली मदिरा की तरह
अंगूरों के झूम रहे हैं गुच्छे,

घर से घर की ओर यात्रा करते ये- तारे हैं
नए सिरे से रास्ता बनाती ये- नदियाँ हैं ।

मुझे इच्छा हो रही है
तुम्हारे पास आने
और तुम्हारी छाती पर सिर रखने की ।

रचनाकाल : 14 जनवरी 1917

मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह