Last modified on 18 जनवरी 2025, at 09:58

साथी / ऋचा दीपक कर्पे

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:58, 18 जनवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋचा दीपक कर्पे |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सोचती हूँ,
मेरे कमरे की खिडकी से
झाँकता इठलाता चमकता
कभी घटता कभी बढता

कभी अदृश्य हो
अपना अस्तित्व सिद्ध करता
तो कभी पूर्णत्व के चरम पर आकर
धरती को अपने सौंदर्य से रिझाता
निरंतर उसकी परिक्रमा करता

रात के अंधेरे में अपनी महत्ता दर्शाता
और सूरज को तक
ढाँक लेने का सामर्थ्य रखता
वह चाँद …

अपनी उपलब्धियाँ किसे बताता?
अपने मन की किससे कहता?
सचमुच वह कितना अकेला होता !
गर उसके साथ कोई तारा न होता...