Last modified on 9 दिसम्बर 2008, at 21:31

तलाश / प्रभात

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:31, 9 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात |संग्रह= }} <Poem> गली की यह सादा-सी जगह दुनिया ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गली की यह सादा-सी जगह
दुनिया की सबसे सुंदर जगह बनी हुई है इन दिनों
इससे सुंदर लैंडस्केप कहीं नहीं पृथ्वी पर

कोई किसी की तलाश में इस गुलमोहर तले खड़े रह
पसीना पोंछते हुए चला गया है वापस
गुलमोहर की उस छाया में साइकिल खड़ी है अब डाकिए की

वो क्यों भटकता है अब इधर
इन गलियों इन रास्तों में जिनमें
कोई चला गया है जिसकी तलाश में भटककर