Last modified on 23 जनवरी 2009, at 22:06

उस शाम / अवतार एनगिल

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:06, 23 जनवरी 2009 का अवतरण (उस शाम / अवतार एन गिल यह लेख का नाम बदल कर उस शाम / अवतार एनगिल कर दिया गया हैं (अनुप्रेषित))

उस शाम
शरारती बच्चों जैसे
उन पहाड़ों ने
आँख मिचौनी खेलते हुए
सूरज को ख़ूब छकाया
उसकी दिप-दिप थाली पर
मारकर हाथ
सारा गुलाल
दिया उड़ा
और भाग खड़े हुए

अबकी बार
छिप गया
सूरज भी कहीं
नही मिला
देवदारुओं को ढूंढने पर भी

तब
मट्मैला बैंजनी सूट पहन
तारों की ओढ़नी लिए
पहाड पर
उतर आई रात