Last modified on 24 जनवरी 2009, at 22:17

हवा / केशव

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 24 जनवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हवा
यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था
दुनिया को तख़्ती की तरह रखकर सामने
कुछ लिखा जाए
वक्त की नोक से

जैसे
दिए की रोशनी में हौसले चीरते होंठों का गीत प्यार के जिस्म पर
जमी हुई बर्फ़ को पिघलाता
               सूरज
आकंठ
अपने में डूबी
प्रार्थनाओं को
            खींचते हाथ

ऐसा ही कुछ
निखा होना चाहिए था
जिसे हम
बनते हुए पुल में
रस्सी की तरह इस्तेमाल कर सकते
या जिसे हम
एक तम्बू की तरह एक छोर से
दूसरे तक तान सकते
हरी-भरी आबाज़ों के पकथ जाने तक
फनफनाती हुई नदी को
पोटली में बाँध कर
हवा से लड़ने की ठान सकते