Last modified on 3 फ़रवरी 2009, at 21:10

पहचान / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:10, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=धूप के जल में / केशव }} Category:कविता <poem> द...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुनियाँ और वक्त में
लोग जीते हैं---
उथले और बौने लोग
अपनी साधारणता के साथ
जिसमें फँसे हैं वे
कीचड़ में धँसे लदे हुए ट्रक की तरह

उन्हें जो करीब लाता है एक दूसरे के
वह न उनका सुख है न दुख
उनका अकेलापन है
अपने साथ न रह सकने का
असुरक्षा है
जो हर वक्त रहती है उनके भीतर
      खड़े पानी की तरह

और जो वास्तव में आदमी हैं
वे सम्बंधित नहीं वक्त या दुनिया से
क्योंकि वे अपने साथ हैं सदा
साथ होना अपने
करता है उन्हें साधारणता से मुक्त
और वे दूरबीन की तरह
आँखों से लगाये ज़िन्दगी
पहचान लेते हैं मौत का चेहरा
सम्बन्धित हैं असल में जिससे वे