Last modified on 21 फ़रवरी 2009, at 00:06

सिलसिला / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:06, 21 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> मुट्ठिय...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मुट्ठियों में
बँद है तूफान
सिगरेट के खाली पैकेट की तरह
फेंक देने के लिए जिसे
उंगलियों ने किया युद्ध अनेकों बार
पर बुजुर्गों की आँखों में काँपता देश
अभी मरने को नहीं तैयार

क्या हुआ
अगर झूठ बोलना पड़ता है खुद से
इस बात को ताक में रख दो
और एक अलग-सा दीखने वाला
लिबास पहनकर निकल जाओ
शिकार पर
जंगलों का सिलसिला तो यहां
हर कहीं से शुरू होता है

क्या जरूरत है
चिल्लाने की
अँधेरी गली में
पोस्टर चिपकाने की
एक कॉफी का प्याला पीकर ही जब
सँकल्प पायदान बना दिया जाता है.