Last modified on 16 मार्च 2009, at 21:14

चंदा मामा, आ / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:14, 16 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी }} Category:बाल-कविताएँ <po...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चंदा मामा, आ जाना, साथ मुझे कल ले जाना।

कल से मेरी छुट्टी है ना आये तो कुट्टी है।

चंदा मामा खाते लड्डू, आसमान की थाली में।
लेकिन वे पीते हैं पानी आकर मेरी प्याली में।

चंदा देता हमें चाँदनी, सूरज देता धूप।
मेरी अम्मा मुझे पिलातीं, बना टमाटर सूप।

थपकी दे-दे कर जब अम्मा, मुझे सुलाती रात में।
सो जाता चंदा मामा से, करता-करता बात मैं।