हिन्दी/उर्दू काव्य में युगाधार रहे रचनाकारों से लेकर नई पीढ़ी के युवा रचनाकारों तक -कविता कोश में अब तक सैकडों रचनाकारों की रचनाओं का संकलन आरम्भ किया जा चुका है। इनमें से कुछ हैं:
जिगर मुरादाबादी, हरिवंशराय बच्चन, जानकीबल्लभ शास्त्री, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, महादेवी वर्मा, आनंद नारायण मुल्ला, लीलाधर मंडलोई, मजरूह सुल्तानपुरी, मीर तक़ी 'मीर', गा़लिब, रहीम, निदा फ़ाज़ली, कमलेश भट्ट 'कमल', मृदुल कीर्ति, यतीन्द्र मिश्र, अनूप सेठी, दुष्यंत कुमार, रांगेय राघव, प्रताप सोमवंशी, निशांत, हसरत जयपुरी, रामधारी सिंह "दिनकर", मीना कुमारी, ख़्वाजा हैदर अली 'आतिश', गुलज़ार, सैयद इंशा अल्ला खाँ 'इंशा', सुभद्राकुमारी चौहान, शहरयार, जोश मलीहाबादी, परवीन शाकिर, कुमार विकल, बहादुर शाह ज़फ़र, पूर्णिमा वर्मन, वसीम बरेलवी, नासिर काज़मी, अहमद नदीम काज़मी, कीर्ति चौधरी, कैफ़ी आज़मी, कुँवर बेचैन, बृज नारायण चकबस्त, साहिर लुधियानवी, जावेद अख़्तर, माखनलाल चतुर्वेदी, जाँ निसार अख़्तर, अहमद फ़राज़, बुद्धिनाथ मिश्र, नासिर काज़मी, उदयन वाजपेयी, वेणु गोपाल, फ़ानी बदायूनी, श्यामनारायण पाण्डेय ... ... ... और यह सूची यूं ही बढ़ती जा रही है! पूरी सूची के लिये देखें: रचनाकारों की सूची
|