Last modified on 18 अप्रैल 2009, at 19:12

समाधि-लेख / रसूल हम्ज़ातव

जब ज़िन्दा था
प्यार किया था
मर कर लेटा
आज यहाँ

कौन बगल में
मेरी लेटी
मुझको कुछ भी
नहीं पता


अंग्रेज़ी से अनुवाद : रमेश कौशिक