Last modified on 30 अगस्त 2006, at 18:59

संपादक

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:59, 30 अगस्त 2006 का अवतरण

कविता कोश में संपादक की भूमिका

  • कविता कोश के संपादक के अधिकार
  • संपादकगण कवियों की सूची में फ़ेरबदल कर सकते हैं। परंतु इसके लिये सभी संपादको में आपसी सहमति होना आवश्यक है। किसी बदलाव पर सहमति होने के बाद किसी सिसओप के ज़रिये यह बदलाव किये जाएंगे क्योंकि कवियों की सूची के पन्ने में वास्तविक बदलाव सिसओप या प्रशासक ही कर सकते हैं। इसका कारण सिसओप की भूमिका के पन्ने पर दिया गया है।

  • संपादकगण कोश की नीतियों के तहत रहते हुए कोश में नयापन लाने के सुझाव दे सकते हैं। कविता कोश टीम द्वारा इन सुझावों पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा। अंतिम फ़ैसला आपसी सहमती से ही होगा।

  • कविता कोश के संपादक के कर्तव्य
  • कोश में नई नई रचनाओं को लाने के लिये प्रयत्नशील रहेंगे

  • कोश में जोडी जाने वाली रचनाओं (तथा अन्य पन्नों) में वर्तनी / व्याकरण इत्यादी की गलतियों को सुधारने का यत्न करेंगे (यदि कोई गलती तकनीकी है तो उसे सिसओप की दृष्टि में लाने का यत्न करेंगे)