मेरे दिमाग में भरा हुआ है बहुत सारा गुस्सा
रिसता रहता है जो अन्दर ही अन्दर
असहाय और एकांत|
लेकिन नहीं जाने दूंगा बेकार
अपने गुस्से को,
बदल दूंगा इसे शब्दों में -
मैं तुम्हें शब्द दूंगा
और दूंगा आवाज़, ताकि जलन कम हो
तुम्हारी आँखों की
अपने ही कंठ से बोलो तुम
अपनी बात, चाहो तो मेरे साथ-साथ
लगाओ आवाज़ -
मान लो कि सीखना है अभी बाकी
इसके साथ, मान लो यह भी,
कि होना है बाकी अभी सब कुछ
वह जो दीख पड़ता है -
हुआ हुआ सा,
वह है किसी और के हिस्से का
धीरे धीरे खोलो -
अपनी आँखें,
अपना मन, अपनी इच्छा, अपना...
मत छलकने दो -
गुस्सा।
आवाज़ में बदलने तक सब्र करो|