Last modified on 29 मई 2009, at 16:14

छिपा लो मुझे / रवीन्द्र दास

Bhaskar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:14, 29 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: लिपट जाओ ऐसे जैसे लिपट जाती है लताएँ पेड़ों से छा जाओ मुझपर जैसे ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लिपट जाओ ऐसे

जैसे लिपट जाती है लताएँ

पेड़ों से

छा जाओ मुझपर

जैसे छा जाता है मेघ आसमान पर

बना लो मुझे अपना

शरबत में मिठास की तरह

निचोड़ लो मेरा हर कतरा

नींबू की तरह

निगल जाओ मेरा वजूद

जैसे निगल लेती है मृत्यु

उकता गया हूँ

अपने आप से

छिपा लो मुझे कहीं भी

किसी भी तरह