जहाँ वेदों और स्मृतियों की
भेड़ियाधसान है
जहाँ जात ही इंसान की
एकमात्र पहचान है
और ऊँची जात का
हैवान भी महान है
हम ऐसे देश के वारिस नहीं हैं
जहाँ न्याय के मुँह पर
अन्याय का ताला है
जहाँ इंसानियत की जगह
हिंसा का बोलबाला है
और हर कुर्सी पर
कुटिल पैसेवाला है
हम ऐसे देश के वारिस नहीं हैं
जहाँ भेड़ियों के सिर पर ही
सदियों से ताज है
जहाँ तानाशाही शासन का
असली अंदाज़ है
और बस कहने को
जनता का राज है
हम ऐसे देश के वारिस नहीं हैं
रचनाकार : 2001