Last modified on 20 सितम्बर 2009, at 18:04

वह राक्षसी उजाला / बाबू महेश नारायण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:04, 20 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाबू महेश नारायण }} {{KKCatKavita‎}} <poem> :::वह राक्षसी उजाला, ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह राक्षसी उजाला,
बहके हुए मनुष्य को करती है जो तबाह
मैदान पुर खतर में
वाँ भी चमक भुलावनी अपनी दिखाती थी।
ज़िन्दगी में बहुत ऐसी ही चमकती हुई चीज़
जीव अनमोल को करती है हक़ीर बो नाचीज़।
जुगनूं थे चमकते डालों पर,
जस मोती काले बालों पर,
जस चन्दन बिन्दु दीख पड़ें
श्यामा अबला के गालों पर।
भौतिक सी कीर्ति
आती थी नज़र
व्यापार अचम्भा
देखो तो बराबर।
अजायब!
अपार!!