Last modified on 4 अक्टूबर 2009, at 19:58

मैंने वसन्त को / शील

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:58, 4 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शील }} {{KKCatGeet}} <poem> मैंने वसन्त को मधु-रस दे सिखलाया म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैंने वसन्त को मधु-रस दे
सिखलाया मधुपों को गाना
सिखलाया कलियों को मैंने
सौरभ बिखराना मुस्काना

मेरे जीवन की दुनिया में
संघर्ष विजय है हार नहीं
उठते भावों अरमानों का
कुछ भी है पारावार नहीं

मेरे मनमौजी जीवन में
है क्रान्ति, शान्ति का ताप नहीं
मेरी इस अडिग तपस्या में
कुछ पुण्य नहीं, कुछ पाप नहीं।