Last modified on 6 अक्टूबर 2009, at 09:39

‘लव इन द टाइम ऑफ कॉलेरा’ की याद में / शिवप्रसाद जोशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:39, 6 अक्टूबर 2009 का अवतरण ("‘लव इन द टाइम ऑफ कॉलेरा’ की याद में / शिवप्रसाद जोशी" सुरक्षित कर दिया [edit=sysop:move=sysop])

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिसे कहते हैं कामना
बस अब किसी वक़्त किसी भी वक़्त
पूरी नहीं होती

इस तरह बहुत दूर तक वक़्त टंगा है
इंतज़ार के बहुत लंबे तार में
फड़फड़ाता रहता है
एक बहुत बड़ा सवाल
कब तक आख़िर कब तक
की पुकार
झन्न-झन्न बजती हुई
वजूद के कान में

गर्दन झुकाए बुदबुदाता जाता वह
हमेशा हमेशा।