Last modified on 27 अक्टूबर 2009, at 12:24

इंतज़ार-2 / नीरज दइया

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:24, 27 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज दइया |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> प्रेम होने पर तुम…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रेम होने पर
तुमसे कहा मैंने-
प्रेम एक कुआँ है,
जिसमें गिर पड़ा हूँ मैं
या प्रेम एक पहाड़ है
जिस पर चढ़ गया हूँ मैं ।

तुमने कहा-
मैं हूँ अभी ज़मीन पर
और रहना चाहती हूँ-
इसी ज़मीन पर ।

मैंने कहा-
मैं इंतज़ार करुँगा ।