Last modified on 19 नवम्बर 2009, at 03:06

जब तक / जया जादवानी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:06, 19 नवम्बर 2009 का अवतरण ("जब तक / जया जादवानी" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब तक बारिश में भीगती हो
पंछियों की देह
जाते नहीं उड़कर किसी दूसरी शाख पर
तट तोड़कर आई नदी
नहीं सिमटती सहज अपनी सीमाओं में
सिर्फ़ ज्वार के दिनों ही
आतुर-अकुलाया समन्दर
उठता तोड़ अपनी देह की समूची बाधाएँ
जब तक न हो किसी का ऐसा आना
बदलेगी धूप हर क्षण अपना ठिकाना।