Last modified on 17 जनवरी 2010, at 11:21

पुनरावृत्ति / शलभ श्रीराम सिंह

पूजा जैन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:21, 17 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पेट पर रखा गया पत्थर
दिल पर पहाड़
मन पर थोप दी गई बादलों की पर्त

भीगी आँखों से देखा गया सपना
धार-धार हुआ
हुआ बूँद-बूँद

न सीप का मुँह खुला
न बाँस की गाँठ
हवा की झोली में गया सब कुछ
पत्थर बनने के लिए दुबारा
बनने के लिए पहाड़ और बादल।


रचनाकाल : 1992, मसोढ़ा