Last modified on 1 फ़रवरी 2010, at 22:14

माँ-1 / रंजना जायसवाल

पूजा जैन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:14, 1 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |संग्रह=मछलियाँ देखती हैं सपने / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धूल पर
लकीरें खींचकर
खेलती थी मैं
सखियों के साथ
इक्कट-दुक्कट
गोटियाँ...

और माँ डाँटती थी -
लड़कियाँ खेलती नहीं
माँजती हैं बरतन
फूँकती है चूल्हा
लगाती हैं झाडू
पछींटती हैं कपडा़

मैं रोती और सोचती
बहुत अन्याय हो रहा है
मुझ पर...

आज
बेटी को सिखाते
घर का काम
माँ याद आती है...।