Last modified on 19 अप्रैल 2010, at 20:55

रानी क्यों रूठी ! / रवीन्द्र दास

Bhaskar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:55, 19 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: रानी क्यों रूठी ! राजा क्यों टूटा ! क्यों कौंधी थी बिजली ? वगैरह,वग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रानी क्यों रूठी !

राजा क्यों टूटा !

क्यों कौंधी थी बिजली ? वगैरह,वगैरह .....

बड़े अजीब से सवाल हैं !

हमें कभी नहीं लगता कि इनका जबाव देना चाहिए

हम सवालों को अपनी सुविधा और रूचि के अनुसार चाहते है

पंक्ति भले ही गद्यात्मक हो

पर सच है

एक कमजोर और पिल-पिला सा सच

कि हम सवाल को अपने मुताबिक चाहते हैं

इस दिवालिया-पन से हम उकताते नहीं

ऐन मौके पर हम

धर्म या विचार की गठरी में अपना मुंह छुपा लेते है

मसलन, भारतीय हो जाते हैं, हिन्दू अथवा कम्युनिस्ट हो जाते हैं

ऐसा सिर्फ सवालों से उकता कर किया जाता है

परंपरा पुरानी है, व्यवसाय भी पुराना है

यानि सवालों से आँखें चुराना भी नहीं है आज का मसला

राजा टूटा तो टूटा

रानी रूठी तो रूठी

किसी वजह से कौंधी हो बिजली

मेरी बला से !

मेरे धर्म या विचार में इस सवाल का तो कोई महत्त्व ही नहीं

फिर मैं क्यों सर खपाऊं !