Last modified on 3 मई 2010, at 07:47

इच्छा / चंद्र रेखा ढडवाल

साँचा:KKCatKavhttp://www.kavitakosh.org/kk/skins/common/images/button bold.pngita


 इच्छा

सूखी रेत में / अच्छा लगता है
होना चांदी के टुकड़ों का
जिस एक -एक टुकड़े में
एक -एक सूरज चमकता है
पिछवाड़े की चिकनी काली मिट्टी में
दबा देना फिर
भरी भरी हथेलियाँ
हज़ार- हज़ार सूरज ओर कर देना
उस अपने एक घर की.