Last modified on 21 जुलाई 2006, at 19:15

दरिंदा / भवानीप्रसाद मिश्र

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:15, 21 जुलाई 2006 का अवतरण

लेखक: भवानीप्रसाद मिश्र

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

दरिंदा
आदमी की आवाज़ में
बोला

स्वागत में मैंने
अपना दरवाज़ा
खोला

और दरवाज़ा
खोलते ही समझा
कि देर हो गई

मानवता
थोडी बहुत जितनी भी थी
ढेर हो गई !