Last modified on 30 मई 2010, at 21:39

फूलों से प्यार कर सकूँ, मेरे पास इतना समय कहाँ है! / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:39, 30 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=बूँदे - जो मोती बन गयी / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


फूलों से प्यार कर सकूँ, मेरे पास इतना समय कहाँ है!
मेरे सिर पर पहाड़ों का बोझ है,
अगणित झाड-झंखाड़ों का बोझ है,
सुगंध को स्वीकार कर सकूँ, मेरे पास इतना समय कहाँ है!
माना यह हवा बहुत सुहानी है,
पत्ती-पत्ती पर नयी जवानी है,
पर इनसे आँखे चार कर सकूँ, मेरे पास इतना समय कहाँ है!
पास ही सुई है, धागा भी है,
इशारे से उसने कुछ माँगा भी है,
माला गूँथकर तैयार कर सकूँ, मेरे पास इतना समय कहाँ है!
फूलों से प्यार कर सकूँ, मेरे पास इतना समय कहाँ है!