Last modified on 31 मई 2010, at 22:59

भँवरा / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:59, 31 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> गुन-गुन …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गुन-गुन करता भँवरा आया ।
कलियों-फूलों पर मंडराया ।।

यह गुंजन करता उपवन में ।
गीत सुनाता है गुंजन में ।।

कितना काला इसका तन है ।
किन्तु बड़ा ही उजला मन है ।

जामुन जैसी शोभा न्यारी ।
ख़ुशबू इसको लगती प्यारी ।।

यह फूलों का रस पीता है ।
मीठा रस पीकर जीता है ।।