Last modified on 3 जुलाई 2010, at 03:42

ओम पुरोहित 'कागद'

ओम पुरोहित ‘कागद’
Om purohit kaagad.jpg
जन्म: 05 जुलाई 1957
उपनाम
कागद
जन्म स्थान
केसरीसिंहपुर, श्रीगंगानगर, राजस्थान, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
अंतस री बळत(1988),कुचरणी(1992),सबद गळगळा(1994),बात तो ही (2002)'कुचरण्यां (2002) पंचलडी (२०१०) आंख भर चितराम(२०१०)सभी राजस्थानी कविता-संग्रह । मीठे बोलो की शब्द परी(१९८६),धूप क्यों छेड़ती है (१९८६),आदमी नहीं है(१९९५),थिरकती है तृष्णा (१९९५) सभी हिन्दी कविता-संग्रह । जंगल मत काटो(नाटक-२००५),राधा की नानी (किशोर कहानी-२००६),रंगों की दुनिया(विज्ञान कथा-२००६),सीता नहीं मानी( किशोर कहानी-२००६),जंगीरों की जंग (किशोर कहानी-२००६)तथा मरुधरा(सम्पादित विविधा-१९८५)
विविध
राजस्थानी,हिन्दी और पंजाबी भाषाओं में समान रूप से लेखन। राजस्थान साहित्य अकादमी का पुरस्कार, राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति अकादमी, बीकानेर का पुरस्कार।
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।

हिन्दी कविता-संग्रह

राजस्थनी कविता-संग्रह का हिंदी अनुवाद

अन्य कविताएँ

अन्य राजस्थनी कविताएँ