Last modified on 9 जुलाई 2010, at 10:29

सालाना मौत / लीलाधर जगूड़ी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:29, 9 जुलाई 2010 का अवतरण ("सालाना मौत / लीलाधर जगूड़ी" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

पिछले साल उसने कहा कि पिछले साल मैं नाबालिग था

इस साल भी वह कह रहा है कि पिछले साल मैं नाबालिग था

हर गए वर्ष में नाबालिग हर नए वर्ष में नासमझ

हर मरने वाले के लिए उसने कहा
बालिग हुआ कि मर गया

कितना बालिग होने के लिए कितना मरने की ज़रूरत है ?