भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सालाना मौत / लीलाधर जगूड़ी
Kavita Kosh से
पिछले साल उसने कहा कि पिछले साल मैं नाबालिग था
इस साल भी वह कह रहा है कि पिछले साल मैं नाबालिग था
हर गए वर्ष में नाबालिग हर नए वर्ष में नासमझ
हर मरने वाले के लिए उसने कहा
बालिग हुआ कि मर गया
कितना बालिग होने के लिए कितना मरने की ज़रूरत है ?