Last modified on 17 अक्टूबर 2010, at 14:32

कल / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:32, 17 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=मार प्यार की थापें / के…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कल
जब नई पीढ़ी
तुम्हें भोगते-भोगते-
जाँबाज
और जवान होगी,
देश के दर्द की तब उसे
सही और सटीक
पहचान होगी।

तब,
वह तुम्हें समझेगी;
शेर की तरह
तुम पर झपटेगी।

न बच पाओगे तुम;
न बच पाएगा
तुम्हारा
जंगली
जनतंत्र-
आदमियों के
मारने का
तुम्हारा चौमुखी
षड्यंत्र।

रचनाकाल: २८-०३-१९७९