Last modified on 12 मार्च 2014, at 00:42

ओर-छोर / प्रेमशंकर रघुवंशी

धरती की गन्ध से भरी
देहलता
आलिंगन को आतुर होती
तो पाँवों की जड़ें
चट्टानों को बेधकर
पाताल तक फैल जातीं !!