Last modified on 27 अप्रैल 2013, at 08:39

ख़्वाब / पवन कुमार

ख़्वाब शीशे के टुकड़े हैं
टूटते हैं तो
पलकें लहूलुहान हो जाती हैं
मैं इस डर से कभी
आँखों में ख़्वाब
नहीं
सजाता हूँ।