Last modified on 14 अक्टूबर 2013, at 14:17

देह-भाषा / प्रताप सहगल

आकाश से उतरी है
तरल तैरती देह
फैलती है मादक गन्ध
नथुनों में भरी जाती गन्ध
पेड़ प्रेयसी-से खड़े हुए

ढक लेती है उनको गन्ध
देह जकड़ लेती है उनको
तरल तैरती देह
इधर पेड़ हैं
उधर पेड़ हैं
आंख-मिचौली का माहौल
माहौल से झरती
स्नेह गन्ध
फैली उस पर तरल देह
व्यक्तिगत समूचा
उतरा जैसे
अर्थ दे रहा नये-नये
व्यक्तित्व है उसका
गन्धयुक्त, स्नेहसिक्त
तरल देह।