पेड़ों में आते हैं नन्हें टूसे
खलिहान से आती है नवान्न की गंध
तुम आती हो ख्यालों में लीची की
मधुर आभास लिए
मसूर के नीले फूलों-सी साड़ी लहराती
जैसे जीवन में
पहली बार आया हो नया साल का सवेरा
पेड़ों में आते हैं नन्हें टूसे
खलिहान से आती है नवान्न की गंध
तुम आती हो ख्यालों में लीची की
मधुर आभास लिए
मसूर के नीले फूलों-सी साड़ी लहराती
जैसे जीवन में
पहली बार आया हो नया साल का सवेरा