Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 11:31

नाम / ब्रजेश कृष्ण

मैंने तुम्हारा नाम लिया
तो धीरे से मेरे होंठ हिले
जहाँ मैं खड़ा था
वह धरा हिली
सामने का वृक्ष हिला
वृक्ष पर बैठी चिड़िया
और चिड़िया में समाया आसमान
सब दिक्-दिगन्त
सब कुछ हिला
तुम्हारा नाम लेने से

ठहरी हुई सृष्टि के
दरवाजे़ पर दस्तक है
तुम्हारा नाम।