Last modified on 16 सितम्बर 2016, at 04:24

नैनन को तरसैए कहाँ लौं / दास

नैनन को तरसैए कहाँ लौं,कहा ली हियो बिरहागि मैं तैए.
एक घरी न कहूँ कल पैए,कहाँ लगि प्रानन को कलपैए.
आवै यही अब जी में विचार सखी चलि सौत,कै घर जैए.
मान घटे ते कहा घटिहै जु पै प्रानपियारे को देखन पैए.