Last modified on 20 अक्टूबर 2017, at 14:54

पर / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

तुम बिस्तर चाहते हो
मैं बिस्तर हो जाती हूँ

तुम नींद चाहते हो
मैं नींद हो जाती हूँ

तुम ख्वाब चाहते हो
मैं ख्वाब हो जाती हूँ

पर जब मैं तुमसे
कुछ भी चाहती हूँ

तुम कहाँ जाते हो?