Last modified on 22 मई 2022, at 11:03

पानी / देवेन्द्र आर्य

मेरे हिस्से है गुनगुना पानी
अपने अहवाल तू सुना पानी

ताल पोखर नदी कुएँ सूखे
नालियों में है चौगुना पानी

तिश्नगी इन दिनों पहनती है
अपने हाथों कता बुना पानी

ख़ुद नदी है विरोध में तेरे
यह भला मैंने क्या सुना पानी  !

ऐ मियाँ ग्लैशियर पता भी है  ?
कर रहा तुझको अनसुना पानी

ख़ून इफ़रात था मगर मैंने
ख़ून के बदले में चुना पानी