{{KKCatKavita}}
<poem>
स्वर्ग सरि मंदाकिनी, है हे स्वर्ग सरि मंदाकिनी!
मुझको डुबा निज काव्य में, हे स्वर्ग सरि मंदाकिनी ।
गौरी-पिता-पद नि:सृते, हे प्रेम-वारि-तरंगिते
हे गीत-मुखरे, शुचि स्मिते, कल्याणि कल्याणी, भीम मनोहरे ।
हे गुहा-वासिनि योगिनी, हे कलुष-तट-तरु नाशिनी
मुझको डुबा निज काव्य में, हे स्वर्ग सरि मंदाकिनी ।!
मैं बैठ कर नवनीत कोमल फेन पर शशि बिम्ब-सा
लहरें जहाँ ले जाएँगी, मैं जाऊँगा जलबिंदु-सा
पीछे न देखूँगा कभी, आगे बढूँगा मैं सदा ।
हे तट-मृदंगोत्ताल ध्वनिते, लहर-वीणा-वादिनी!
मुझको डुबा निज काव्य में, हे स्वर्ग सरि मंदाकिनी ।
</poem>