970 bytes added,
14:37, 23 दिसम्बर 2017 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
चिट्ठी रूठी हो क्या चार महीने से?
आओ लग भी जाओ मेरे सीने से
दर्द बहक जाता है थोड़े वक़्फ़े को
दर्द वगरना कम होता है पीने से?
‘जो मर जाते हैं वे मरते थोड़े हैं
वे तो केवल बच जाते हैं जीने से’
ना जाने क्या सुलगा कर के निकला है
गोया हरदम राख उड़े है सीने से
ख़बर नहीं हो पायी हम को मरने की
ऐसे लेकर निकला जान करीने से
</poem>