Changes

{{KKCatGhazal}}
<poem>
मेरे पाँवों के काँटे भी मुहब्बत की निशानी हैं
पड़े हाथों में जो छाले वो मेहनत की निशानी हैं
मुझे आराम करने के लिए फ़ुरसत कहाँ मिलती
मेरे बढ़ते क़दम मेरी ज़़रूरत की निशानी हैं
 
अना ये है अमीरों का कभी उतरन नहीं पहना
मेरे अपने फटे कपड़े भी इज़्ज़त की निशानी हैं
 
नशे में चूर है हाकिम चलो उसको बता आयें
ये मुर्दाबाद के नारे बग़ावत की निशानी हैं
 
ज़माने को ख़बर है फिर उसे ही क्यो नहीं मालूम
कि ये लफ़्फा़ज़ियाँ उसकी हिमाक़त की निशानी हैं
 
पता है सब मुझे पर्दे के पीछे खेल जो होता
मेरी खा़मोशियाँ मेरी शराफ़त की निशानी हैं
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits