Changes

{{KKCatGhazal}}
<poem>
सामने गर हो किनारा तो बहुत कुछ शेष है
हौसला ज़िंदा तुम्हारा तो बहुत कुछ शेष है
मुश्किलें देता है उनके हल भी देता है वही
नींद से जागे दुबारा तो बहुत कुछ शेष है
 
यह कहावत है पुरानी मन के जीते, जीत हो
आदमी का मन न हारा तो बहुत कुछ शेष है
 
मानता हूँ थक गये हैं तीरगी से आप पर
भेार का चमका सितारा तो बहुत कुछ शेष है
 
हर समय खाली कहाँ रहती हैं उसकी कश्तियाँ
गर है तिनके का सहारा तो बहुत कुछ शेष है
 
मुड़ के पीछे देखियेगा आप तन्हा हैं कहाँ
आपके दिल ने पुकारा तो बहुत कुछ शेष है
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits