Changes

धूप/ रामकिशोर दाहिया

1,060 bytes added, 09:33, 21 मई 2021
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
मे
बादलों की बोरियों से
तुलतुलाती धूप
राह गलियों खोरियों में
छुलछुलाती धूप
 
झील-झरने नद-सरों को
स्वर्ण किरणें ढक रहीं
फूल का केसर उठाकर
पत्तियों पर रख रहीं
द्वार पर लड़की ठिठक कर
खिलखिलाती धूप
 
सेम, परबल, बर्बटी पर
तितलियों -सी झूलती
धूप दिन भर बाग-वन में
गुलमुहर-सी फूलती
आँवले, अमरूद ऊपर
तिलमिलाती धूप
 
साँझ सरकी सांँप बनकर
रेत वन चट्टान से
पेट सेकर लौट आई
खेत औ' खलिहान से
घोंसलों में सिमट बैठी
कुलबुलाती धूप
-रामकिशोर दाहिया
</poem>