1,232 bytes added,
04:36, 10 सितम्बर 2021 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रमेश रंजक
|अनुवादक=
|संग्रह=दरिया का पानी / रमेश रंजक
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
जब हवा ने सूचना दी मर गया वह
चील, कौवे. गिद्ध, कुत्ते आ गए
मार के मारे हुए को खा गए
जाते-जाते एक दावत कर गया वह !
मर गया वह ! !
मांस की तारीफ़ सुनकर चील से,
हड्डियों की श्वान से — तफ़सील से,
काक बोला — बन्धु ! उसकी आँत में
वह मज़ा पाया, न पाया भात में;
गिद्ध ने फिर सिद्ध मुद्रा में कहा —
वह हमारा पहरुआ था, पहरुआ !
दूसरे दिन पत्र में छापा गया —
’एक आवश्यक कमी को भर गया वह !’
मर गया वह ! !
</poem>