झूठ फैलाने का है हथियार अब
ये हमारे दौर का अख़बार अब
वो डुबो देंगे हमें साहिल पे ही
जिनके हाथों सौंप दी पतवार अब
है नहीं शिद्दत<ref>दीवानगी</ref> कहीं अहसास में
इश्क़ बिकता है सरे-बाज़ार अब
देखिए सोए हैं चादर तानकर
साथ जनता के सभी फ़नकार<ref>कलाकार</ref> अब
गुल खिलाए आपका क्या बैडरुम
चाहती है जानना सरकार अब
इंक़लाब आएगा होगी इंतिहा<ref>अंत/पराकाष्ठा/हद</ref>
होगी सब के हाथ में तलवार अब
हम उजालों को उठा लाए ‘शलभ'
तीरगी<ref>अँधेरा</ref> भी हो गई लाचार अब
<poem>